वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
आकाशवाणी से प्रसारित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम के 107वें एपिसोड का पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर टीवी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण 26 नवम्बर, 2023 को हुआ, जिसे स्टेशनों पर आने वाले भारी संख्या में यात्रियों ने देखा और सुना, जो कि यात्रियों को काफी रूचिकर लगा।
कार्यक्रम का प्रसारण वाराणसी मंडल के बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, मऊ, छपरा, प्रयागराज रामबाग, औंड़िहार, सीवान, दुरौंधा, भटनी एवं सलेमपुर सहित मंडल के विभिन्न प्रतीक्षालयों,यात्री निवासों की टीवी स्क्रीन पर हुआ। इसके अतिरिक्त बनारस एवं छपरा स्टेशनों पर बड़े स्क्रीन लगाये गये जिसपर ‘मन की बात‘ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। इन स्क्रीनों पर प्रसारित हो रहे ‘मन की बात‘ कार्यक्रम को भारी संख्या में यात्रियों ने बड़े चाव से देखा और सुना।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज