April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनमिता कुमारी ने इंटरमीडिएट आर्ट्स में लहराया परचम

मोतिहारी(राष्ट्र की परम्परा)
पताही प्रखंड के नारायणपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार राय की पुत्री मनमिता कुमारी 12th में फर्स्ट डिवीज़न से सफलता प्राप्त कर परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। मनमिता कुमारी ने 392 अंक प्राप्त कर 12 वी में सफलता का परचम लहराया। जिहूली हाई स्कूल की छात्रा रही मनमिता कुमारी ने सभी विषयों में डिस्टंसन प्राप्त की, वहीं गांव में ही रहकर परीक्षा की पूरी तैयारी की थी। मनमिता कुमारी ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरी मां और पिता का हाथ है। इन लोगों ने पुत्र व पुत्री का बिना भेदभाव किये हम लोगों को पढ़ने का अवसर प्रदान किया। वहीं दूसरे लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक लड़की का पढ़ना पूरे परिवार के पढ़ने जैसा है। मंमिता कुमारी ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हूं। मार्गदर्शन ज्ञान सागर कोचिंग सेंटर से मिला जो आज इतनी बड़ी सफलता मिला, सफलता में योग शिक्षक अमरेंद्र कुमार सर जिनके द्वारा बेहतर प्रयास के बाद आज कोचिंग सहित पूरी नारायणपुर गांव का नाम रौशन किया है।