Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedभक्ति मय हुआ मणिनाथ ब्रह्म स्थान धाम नोनापार

भक्ति मय हुआ मणिनाथ ब्रह्म स्थान धाम नोनापार

भाटपार रानी /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )

मणिनाथ स्थान ब्रह्मधाम खुद में धर्म की नगरी के नाम से विख्यात है । नवरात्रि के अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा माता की मूर्ति स्थापना के बाद श्रद्धालुओं का जन शैलाब उमड़ पड़ा तथा ग्राम के युवाओं द्वारा सजाई गई आरती से एक अलग एवं मनोरम माहौल बन गया वहीं आरती में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा युवाओं ने माता की आरती एवं मणिनाथ ब्रह्म की आरती तथा समस्त देवताओं का आवाहन किया बगल में ही स्थित पोखरे के चारों तरफ दीप की एक बड़ी रही जो संख्या में इतनी ज्यादा थी कि प्रतीत हो रहा था जैसे कि दीपावली के दिन आए हों। इस मौके पर प्रमुख रूप से चंद्रभान तिवारी, विनय तिवारी, देवेश तिवारी, संतोष तिवारी, लाल बाबा, कंचन तिवारी, घनश्याम तिवारी, सिद्धू तिवारी, बृजनंदन तिवारी, लक्ष्मी, हरी ओम, सुमन गुड्डी अनीता गुड़िया रेनू, पिंकी, अमरेश्वर,टिंकू रिंकू,हितेंद्र, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। क्षेत्र के वहीं छोटे-छोटे बच्चे खूब आनंदित रहे जो कि गुब्बारे आदि में उड़ाते रहे जो कि पोखरे में मछलियों के साथ अठ्खेलियां करते रहे।कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण के साथ ही जय कारे से वातावरण भक्ति मय हो गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments