मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l मुम्बई के पूर्व महापौर स्व.आर.आर.सिंह के पौत्र एवं डॉ. आर.आर. सिंह के द्वितीय सुपुत्र वैज्ञानिक डॉ. रोहित सिंह सोमवार को ईरान मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. नेगार के साथ हिन्दु रीति-रिवाज से आर.आर.एजुकेशनल ट्रस्ट के हाल में वैवाहिक बंधन में बंध गए।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार तहसील के ग्राम बसारातपुर के मूल निवासी रोहित सिंह केलकर कालेज, मुलुंड से 2009 में बी एस सी (बायोटेक) के बाद झुनझुनवाला कालेज, घाटकोपर से 2011 में एम एस सी किये।
मेधावी रोहित को अमेरिकन नार्थ टेक्सास युनिवर्सिटी ने स्कॉलरशिप देकर, पी एच डी हेतु बुलाया।2017 में रोहित ने कैंसर की दवा पर शोध कर पी एच डी कर डाक्टरेट की डिग्री हासिल किया। तत्पश्चात 2019 में अमेरिका के ही सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी, ने पोस्ट डाक्टरेट फेलोशिप हेतु आमंत्रित किया। यहीं पर उनके अंडर में पीएचडी कर रही ईरान मूल की अमेरिकन नागरिक डाॅ नेगार से मधुर संबंध 2020 में बन गया। डॉ नेगार ने ह्यूस्टन युनिवर्सिटी से बायो केमिस्ट्री एवम बायोफिजिक्स से मास्टर्स डिग्री लिया। और 2020 में पीएचडी हेतु नार्थ टेक्सास युनिवर्सिटी में प्रवेश लिया। दो वर्ष तक एक दुसरे को परखने के पश्चात अंततः दोनो ने जीवन साथी बनने का निर्णय लिया।
वर्तमान में डॉ रोहित अमेरिका की सबसे बडी मेडिकल कंपनी एमजेन में वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं तथा डॉ. नेगार सेनफ्रांसिसको के एले थेराप्युटिक्स में क्लीनिकल रिसर्च असिस्टेंट के रूप में कार्य कर रही हैं।
नव दंपत्ति को आशिर्वाद प्रदान करने हेतु सामाजिक, राजनीतिक, वैद्यकीय, शैक्षणिक और आर्थिक क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेl
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज