Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित होगी मांडवी सिंह

डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित होगी मांडवी सिंह

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद की लब्ध प्रतिष्ठित कवयित्री व शिक्षिका मांडवी सिंह ‘रूबी’ को असम बुक आफ रिकार्ड्स, तिनसुकिया- आसाम द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।असम बुक आफ रिकार्ड्स के सचिव डाॅ.मंजीत शर्मा ने बताया कि मांडवी सिंह उच्च कोटि की कवयित्री और शिक्षिका है,यह सम सामयिक विषयो पर नियमित लेखन कार्य करती है।इन्होंने शिक्षा, साहित्य, खेल,गायन और बादन आदि क्षेत्रों में पूरे मनोयोग से सेवा दी है।इनकी हस्तलिखित कविताओं की पाण्डुलिपि और कहानी संग्रह की इ बुक संस्थान को प्राप्त है।तीन चरणों मे समीक्षा के उपारान्त विगत दिनो आनलाइन साक्षात्कार लिया गया।जिसमे उत्तर प्रदेश से मांडवी सिंह का चयन किया गया।
संस्थान के उत्तर प्रदेश के प्रभारी डाॅ.पंकज प्राणेश ने कुल सात विशेष योग्यताधारी शिक्षक रचनाकारों का नाम प्रस्तावित किया था।जिसमे तीन रचनाकारों का चयन किया गया।मांडवी सिंह को यह उपाधि अगस्त माह में संस्थान के सौजन्य से नई दिल्ली मे आयोजित भव्य सम्मान समारोह मे दिया जाएगा।इस उपाधि से अलंकृत होने के उपरांत मांडवी सिंह को अब तक प्राप्त समस्त सम्मानों का विवरण असम बुक आफ रिकार्ड्स की बेबसाइट पर स्थाई रूप से लगा दिया जाएगा।
मांडवी सिंह जनपद कुशीनगर के रामकोला विकास खण्ड में स्थित बाबू छपरा गाँव की मूल निवासी है।इनके पिता स्मृति शेष रामनगीना सिंह अपने समय के मार्केटिंग इंस्पेक्टर थे। वर्तमान मे यह बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित रामकोला विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सपहा बाबू पर खेल शिक्षिका के रूप मे कार्यरत है।मांडवी को अब तक शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र मे अनेको सम्मान प्राप्त हो चुके है।इन्हे ध्रुवदेव मिश्र पाषाण सेवा संस्थान देवरिया द्वारा भी साहित्यिक समारोह में साहित्य रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।डाक्टरेट की इस मानद उपाधि के लिए मांडवी सिंह का चयन होने पर बीईओ अनूप कुमार,बीईओ राजेश कुमार,एस आर जी देवरिया डाॅ.शीला चतुर्वेदी,राकेश कुमार, नीलम,राधे गोविंद शाही, चिकित्साधिकारी शेष कुमार विश्वकर्मा और रजनीश श्रीवास्तव, मनोज कुमार तुलस्यान, बृजेश गोविंद राव, सुरेश तिवारी, रघुनाथ चौहान, ओमपाल सिंह, जगदीश प्रजापति, जगदंबा सिंह, शशिकांत राव, बैकुंठ शाही , एआरपी लाल प्रताप सिंह,पार्थ सिंह आदि ने बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments