
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
रौनापार थाना क्षेत्र के बातन गांव में रविवार को गांव का एक मनबढ़ व्यक्ति ने गांव के ही एक अखबार बेचने वाले विकलांग हाकर, लक्ष्मण साहनी का आम का पेड़ उखाड़ दिया ।
जब हाकर की विकलांग पत्नी सुनीता देवी जो मुंह से गूंगी थी आम उखाड़ते देखा तो उसका विरोध करने लगी, इसके बाद आम उखाड़ने वाले व्यक्ति ने हाकर की पत्नी को मारा पीटा, हाकर की पत्नी अपने घर जाकर इशारों इशारों में सारी कहानी बताई यह बात जब उसकी सास ने सुनी तो आम उखाड़ने वाले व्यक्ति से जाकर पूछा, तो उनको भी गाली देने लगा। इसके बाद पीड़ित हाकर रौनापार थाने पर पहुंचकर गांव के ही रामदरस साहनी पुत्र रामशब्द् साहनी के नाम लिखित तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम