Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedराजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रांगण में प्रबंधक चुनाव संपन्न

राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रांगण में प्रबंधक चुनाव संपन्न

भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित त्रिगुणानंद जनता इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधकीय चुनाव को रविवार 08 दिसंबर को संपन्न किया गया है। जहां इस प्रबंधकीय चुनाव में जनता महाविद्यालय सोसायटी बनकटा स्टेशन के द्वारा संचालित त्रिगुणा नन्द जनता इंटर कॉलेज बनकटा स्टेशन देवरिया के प्रबंध समिति चुनाव को कस्तूरबा राजकीय बालिका इंटर कालेज देवरिया के प्रांगण मे सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया के कुशल पर्यवेक्षण में संपन्न कराया गया वहीं इस संपन्न हुए चुनाव में निर्विरोध एवं सर्वसम्मत रूप से प्रबंधक के रूप में मुरली मनोहर पाण्डेय को चुना गया है। वहीं इस घोषित किए गए चयन प्रक्रिया में कुल 67 सदस्यों में से 49 सदस्यों ने प्रतिभाग किया है।जिनकी सर्वसम्मति के आधार पर निर्विरोध रूप से प्रबंधक के रूप में मुरली मनोहर पांडेय का चयन होने से ग्राम क्षेत्र एवं इलाके के लोगों में हर्ष व्याप्त है। वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव, भाजपा युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान बंजरिया,विद्यासागर, पत्रकार बृजेश मिश्र, पत्रकार प्रमोद गुप्ता, पत्रकार सत्यम पांडेय, समाज सेवी मंटू यादव, समाज सेवी बादल सिंह रघुवंशी सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी द्वारा अपनी शुभ कामनाएं दी गई हैं।बताते चलें कि देवरिया जिले के पूर्वी छोर पर स्थित सबसे पुराने इंटर कॉलेज के रूप में अपनी पहचान रखने वाले इस विद्यालय को डिग्री कॉलेज की मान्यता दिलाने की प्रक्रिया भी पूर्व में शुरू की गई थी जो मूर्त रूप नहीं ले सकी थी। इस संदर्भ में नव चयनित विद्यालय प्रबंधक का कहना है कि हमारे द्वारा इस विद्यालय को महा विद्यालय के रूप में संचालित कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments