देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए चए जा रहे सघन अभियान के तहत गौरीबाजार थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके कब्जे से लाइसेंसी 315 बोर रायफल बरामद की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनंद कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना गौरीबाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैतालपुर कस्बा स्थित पूर्वी ढाला के पास से अभियुक्त अशोक पाण्डेय पुत्र विश्वनाथ पाण्डेय, निवासी बांकी फुलवरिया को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी थाना गौरीबाजार में पंजीकृत मुकदमा संख्या 32/2026 से संबंधित है, जिसमें अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ सीएलए एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
घटना 24 जनवरी 2026 की है, जब वादी वीरेंद्र यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन विवाद और निर्माण कार्य को लेकर अभियुक्त व उसके साथियों ने गाली-गलौज, मारपीट की और जान से मारने की नीयत से लाइसेंसी रायफल से फायरिंग की थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।
इस मामले में पहले ही दो नामजद अभियुक्त अभिषेक पाण्डेय और विनोद पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वर्तमान गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आम जनता में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।
टैग: देवरिया पुलिस, गौरीबाजार थाना, अपराध नियंत्रण, हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट
