December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पाइप उठाकर ले जाने से रोकने पर व्यक्ति को पीटा

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर थाने के अंतर्गत ग्राम अहिरौली लाला में बीती रात मुमताज अहमद पुत्र मेहदी हसन निवासी अहिरौली लाला, अपने दो मंजिले घर पर बैठ के खाना खा रहे थे,तभी उसी गांव के निवासी मोनू पटेल पुत्र कन्हैया पटेल उनके दरवाजे से पानी के सप्लाई का पाईप उठा कर ले जाने लगा, जिस पर मुमताज अहमद ने उसे देख लिया,उसके बाद उन्होंने पूछा की ये पाईप क्यों ले जा रहे हो तो मोनू पटेल ने गालियां देना चालू कर दिया और फोन करके अपने भाई आकाश पटेल पुत्र कन्हैया पटेल को बुला लिया, दोनो ने गाली देते हुए दरवाजे पर रखे ईट को उठा कर मुमत्ताज अहमद पर ईट पत्थर से हमला कर दिया,
जिससे मुमताज को गंभीर रूप से घायल हो गया,मुमताज ने सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जाकर अपना मेडिकल करवाया और सलेमपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई ।