सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर थाने के अंतर्गत ग्राम अहिरौली लाला में बीती रात मुमताज अहमद पुत्र मेहदी हसन निवासी अहिरौली लाला, अपने दो मंजिले घर पर बैठ के खाना खा रहे थे,तभी उसी गांव के निवासी मोनू पटेल पुत्र कन्हैया पटेल उनके दरवाजे से पानी के सप्लाई का पाईप उठा कर ले जाने लगा, जिस पर मुमताज अहमद ने उसे देख लिया,उसके बाद उन्होंने पूछा की ये पाईप क्यों ले जा रहे हो तो मोनू पटेल ने गालियां देना चालू कर दिया और फोन करके अपने भाई आकाश पटेल पुत्र कन्हैया पटेल को बुला लिया, दोनो ने गाली देते हुए दरवाजे पर रखे ईट को उठा कर मुमत्ताज अहमद पर ईट पत्थर से हमला कर दिया,
जिससे मुमताज को गंभीर रूप से घायल हो गया,मुमताज ने सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जाकर अपना मेडिकल करवाया और सलेमपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई ।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती