November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्युत उपकेंद्र पर गरजे माले कार्यकर्ता, लगाया गम्भीर आरोप

सिंकदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितता, मनमानी व अवैध वसूली के खिलाफ भाकपा माले ने स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्युत उपकेंद्रों के कर्मचारी बिजली बिल के नाम पर जमकर वसूली कर रहे हैं। मुकदमा दर्ज कराने का भय दिखाकर गरीबों, मजदूरों व किसानों से धन उगाही करने व विद्युत विच्छेदन किया जा रहा है। कहा कि कहीं मीटर रिडिंग का कार्य नही किया जा रहा है। अचानक 40-50 हजार का बिल भेज कर गरीबों का उत्पीड़न शुरू कर दिया जा रहा है। हैरत की बात यह है कि विद्युत केन्द्रों एवं कार्यालयों पर कोई भी इसकी सुनवाई नही कर रहा। माले नेताओं ने गरीबों का बिजली बिल माफ करने, किसानों को कृषि कार्य हेतु 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, बकाया बिजली बिल वसूलने के नाम पर हो रहे उत्पीड़न को बंद करने व मुफ्त कनेक्शन के नाम पर फर्जी बिल भेजने की परंपरा को बंद करने की मांग की। इस मौके पर लाल साहब, नियाज अहमद, विशिष्ट राजभर, सिमरिया देवी, कुमारी सुनीता, जोगेंद्र, इंदु देवी आदि मौजूद रहीं। अध्यक्षता राम प्रवेश शर्मा व संचालक भागवत बिंद ने किया।