
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट सभागार में 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के सम्बन्ध में आहूत हुई महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों,तहसीलदारों, मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, ज़िला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को सबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अंततराष्ट्रीय योग सप्ताह को पूरे मनोयोग से मनाया जाना है। सभी विभागों को 15 जून को अपने अपने विभागोंमें योग सप्ताह का उद्घाटन एवं 21 जून को मुख्य कार्यक्रम में अच्छी तरह संपादित करना है तथा इसे पोर्टल पर अपलोड भी करना है ताकि जनपद से अधिक से अधिक लोगों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जा सके।कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. रंजन वर्मा ने बताया कि आगामी 15 जून को इंदिरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः जन प्रनिधियों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। उसके पश्चात प्रतिदिन योग प्रोटोकाल के अनुसार लोगों को योगाभ्यास कराया जा सके। नगर पालिका के सहयोग से जनपद में दो पार्कों को इंदिरा उद्यान एवं घंटाघर पार्क को योग पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा।मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से समस्त सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों,आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में योगाभ्यास होना है। इसके साथ ही ज़िला कारगर,समस्त थानों, एसएसबी बटालियन में तकनीकी शिक्षा,चिकित्सा संस्थान में योग अभ्यास एवं आयुष महाविद्यालय, प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्चतर विद्यालयों में ,विविध प्रतियोगिताएं, संगोष्ठियों आदि कार्यक्रम किये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम हेतु एक व्हाट्स एप्प ग्रुप बना लिया जाए ताकि सभी विभागों से संवाद स्थापित कर कार्यक्रम को उन्नति प्रदान की जा सके।