July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनरेगा के तहत मजदूरों को शत प्रतिशत उपलब्ध कराएं कार्यः सीडीओ


कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कार्य में लापरवाही के वजह से कारण बताओ नोटिस


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक एवं कम्प्यूटर आपरेटर के साथ मनरेगा योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण विन्दुओं पर समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश दिये गये।
मानव दिवस सृजन में शासन स्तर से मासान्त तक के लक्ष्य 218859 के सापेक्ष अब तक मात्र 4300 मानव दिवस का सृजन किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 1.96 प्रतिशत ही है। विकास खण्ड भागलपुर, देसही देवरिया एवं पथरदेवा में शून्य प्रगति पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी को सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि समस्त ग्राम पंचायतो मे कार्य प्रारम्भ कराते हुए कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को कार्य पर नियोजित करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करें लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नही करने वाले विकास खण्ड के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को कार्य उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा मे अब तक कुल 15776 श्रमिकों द्वारा कार्य की मांग के सापेक्ष अब तक मात्र 578 परिवारों को ही रोजगार उपलब्ध कराये जाने पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये किं निर्देश दिये गये कि कार्य की माग करने वाले शत्प्रतिशत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक ग्राम पंचायतो मे कार्य प्रारम्भ कराये जाने की समीक्षा में कुल 1121 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष मात्र 761 ग्राम पंचायतों में ही कार्य चलते हुए पाया गया। विकास खण्ड लार-53, सलेमपुर – 41, भलुअनी-36, भटनी-30, रामपुर कारखाना-29. देवरिया सदर 27, वैतालपुर – 26, देसही देवरिया 24 एवं भाटपाररानी में 23 ग्राम पंचायतो मे कार्य चलते हुए नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस’ निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि 02 दिन के अन्दर समस्त ग्राम पंचायतों मे कार्य प्रारम्भ कराते हुए कार्य की माग करने वाले श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

समस्त जॉबकार्ड धारकों को आधार से जोड़े जाने एवं आधार बेस पेमेण्ट की समीक्षा मे जनपद में कुल 305114 जाब कार्ड के सापेक्ष 250884 को आधार से जोड़ा गया है। विकास भागलपुर, सलेमपुर, बैतालपुर, बनकटा भटनी, देसही देवरिया एवं गौरीबाजार में 80 प्रतिशत से कम प्रगति पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया एवं दिये गये कि सभी विकास खण्ड शत्प्रतिशत प्रगति किये जाने हुतु आवश्यक रणनिति तैयार करते हुए अवशेष जाबकार्ड धारकों को आधार से जोड़ना सुनिश्चित करें। श्रमांश पर वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के रिजेक्टेड धनराशि की समीक्षा मे 198 ट्रांजेक्शन लम्बित पाये जाने पर समस्त सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक एवं कम्प्यूटर आपरेटर को निर्देश दिये गये कि आज ही शत्प्रतिशत लम्बित भुगतान को करना सुनिश्चित करे, अन्यथा की स्थिति मे नही करने वाले विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक एवं कम्प्यूटर आपरेटर अपराह 10:00 बजे नही किये जाने के सम्बन्ध मे उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करेंगे।