
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के मडपौना गांव में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गांव निवासी उमाशंकर दूबे पुत्र कृष्णचंद्र दूबे के घर में घुसे चोर जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। परिवारजन के अनुसार चोरी गए सामान और नकदी की कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी जा रही है।
घटना की जानकारी होते ही परिवारजन दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाने के साथ ही मामले की जांच-पड़ताल कर रही है और चोरों की तलाश तेज कर दी है।