Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्राम प्रधान के घर में भीषण चोरी, नगदी समेत जेवरात चोरी

ग्राम प्रधान के घर में भीषण चोरी, नगदी समेत जेवरात चोरी

तीन संदिग्धों को पुलिस ने उठाया पूछ-ताछ जारी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। घुघली थाना क्षेत्र के हरपुर महंथ ग्राम प्रधान के घर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम प्रधान सच्चिदानंद अपनी पत्नी के साथ भिटौली रिश्तेदारी में गए थे। घर पर उनकी वृद्ध मां और उनका लड़का अलग- अलग कमरों में सो रहे थे। सुनसान पाकर कुछ अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर उनके बेडरूम का ताला तोड़कर बॉक्स में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात एवं पैंतीस हजार रूपए नगद चुरा ले गए। गहनों की कीमत लगभग दो लाख से ऊपर बताई जा रही है। जोरी की घटना को लेकर गांव के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।आए दिन होती चोरी से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना का जांच पड़ताल की । जिसमें घुघली पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को उठाया है। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। तीन लोगों को पकड़ कर पूछ-ताछ की जा रही है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments