अमृतसर/पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अमृतसर देहात पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने दो आतंकियों — महकदीप सिंह उर्फ महक और आदित्य उर्फ आधी — को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अमृतसर के रहने वाले हैं। उनके पास से रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) बरामद किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थे। हथियार भी उसी नेटवर्क के जरिए भारत भेजा गया था। इसके अलावा, आरोपी फिरोजपुर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की से भी संपर्क में थे। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि बरामद आरपीजी का इस्तेमाल दिवाली पर किसी बड़े आतंकी हमले के लिए किया जाना था।
अमृतसर के थाना घरिंडा में इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और विदेशी संपर्कों की तलाश में जुटी है।
एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि ISI लगातार पंजाब में आतंकी घटनाओं की साजिश रच रही है, लेकिन पुलिस और खुफिया एजेंसियां हर बार उनकी योजना को नाकाम कर रही हैं। इस बार भी समय रहते कार्रवाई कर पंजाब को दहलाने की साजिश विफल कर दी गई।
