बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। नानपारा मुख्यालय के अंतर्गत 59वीं वाहिनी, अगैया के कमांडेंट कैलाश चंद्र रमोला के दिशा-निर्देशन में सीमा चौकी बलाईगांव पर तैनात एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त गश्ती के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, सीमा चौकी बलाईगांव से उप निरीक्षक (सामान्य) नरेश कुमार अपने चार अन्य जवानों के साथ थाना मोतीपुर पुलिस के उप निरीक्षक अनिल कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्त पर थे। गश्ती दल जब सीमा स्तंभ संख्या 665/1 की ओर बढ़ रहा था, तभी एक व्यक्ति कच्चे रास्ते से भारत से नेपाल की ओर जाते हुए दिखाई दिया।
गश्ती दल को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। जवानों ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल कुमार चौधरी, पुत्र परदेशी चौधरी, निवासी बजनाथ, जिला बर्दिया (नेपाल) बताया।
ये भी पढ़ें – अंश और अंशिका के सकुशल घर वापसी पर सीएम और पुलिस बधाई के पात्र -राजद
कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके पास नशीला पदार्थ स्मैक है, जिस कारण वह भाग रहा था। इसकी सूचना तुरंत सहायक कमांडेंट असम सुशील सिंह को दी गई। मौके पर पहुंचकर उनकी उपस्थिति में आरोपी की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें प्लास्टिक की एक छोटी पोटली से स्मैक बरामद हुई।
पकड़े गए तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई करते हुए जब्त मादक पदार्थ को थाना मोतीपुर, जिला बहराइच को सुपुर्द कर दिया गया है। एसएसबी की इस सतर्क कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में नशा तस्करी को एक बड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें – आस्था ही भारत की आत्मा, विश्वास ही उसकी पहचान
