Thursday, January 8, 2026
Homeअन्य प्रदेशजमुई में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी की 19 बोगियां पटरी से उतरीं,...

जमुई में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी की 19 बोगियां पटरी से उतरीं, 3 डिब्बे नदी में गिरे

जमुई/बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)l बिहार में पड़ रही भीषण ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सड़क दुर्घटनाओं के बाद अब रेल हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में शनिवार देर रात जमुई जिले में एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिससे रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया।
जमुई जिले के जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बधुआ नदी पर बने पुल पर सीमेंट लदी एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस रेल हादसे में मालगाड़ी की कुल 19 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें से तीन डिब्बे पुल से नीचे नदी में गिर गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालगाड़ी जसीडीह की ओर से अप ट्रैक पर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन टेलवा बाजार हॉल्ट के पास पुल पर पहुंची, अचानक उसके डिब्बे असंतुलित होकर पटरी से उतर गए। कई बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं, जबकि कुछ डिब्बे डाउन लाइन पर आ गए, जिससे दोनों रेल पटरियों पर परिचालन ठप हो गया।
रेल हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी टीम और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और राहत व बहाली कार्य शुरू किया गया। गनीमत यह रही कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन मालगाड़ी थी। यदि यह कोई पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेन होती, तो जान-माल का नुकसान कहीं अधिक हो सकता था।
इस रेल हादसे के कारण जसीडीह-झाझा रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोकना पड़ा, जबकि कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया गया। रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रैक को जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments