Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब बरामद

पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब बरामद

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जैतीपुर क्षेत्र के गढ़ियारंगीन थाना पुलिस ने देर रविवार शाम एक युवक को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए युवक को कंजर गौटिया के पास से पकड़ा।

पुलिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल विश्वेंद्र कुमार और दीपांशु रविवार शाम करीब 6 बजे क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कंजर गौटिया से आगे कच्चे रास्ते पर प्लास्टिक की पिपिया में कच्ची शराब के साथ खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान मुन्नालाल के रूप में बताई। वह जिला बदायूं के थाना हजरतपुर के गांव लालपुर मझरा का निवासी है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिपिया में 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने मुन्नालाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments