Tuesday, October 14, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूज़चंडीगढ़ में बड़ी घटना: हरियाणा पुलिस के आईजी रैंक अधिकारी ने खुद...

चंडीगढ़ में बड़ी घटना: हरियाणा पुलिस के आईजी रैंक अधिकारी ने खुद को गोली मारकर दी जान, मौके पर पहुंची एसएसपी व फोरेंसिक टीम

चंडीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। हरियाणा पुलिस के आईजी रैंक के अधिकारी ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पुलिस विभाग और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर अधिकारी ने अपने आवास पर सरकारी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर मौजूद कर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी, सीएफएसएल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल फोरेंसिक टीम और सीएफएसएल की जांच के बाद ही मामले की स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।

इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments