Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेजर जनरल मनोज कुमार तिवारी ने अपनी जन्मूभूमि को किया नमन

मेजर जनरल मनोज कुमार तिवारी ने अपनी जन्मूभूमि को किया नमन

भटनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के भटनी नोनापार के मूल निवासी थल सेना में तैनात मेजर जनरल मनोज कुमार तिवारी नोनापार अपने पैतृक गांव पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले कुल देवता बाबा मणिनाथ बाबा के मन्दिर पहुंच कर बाबा का दर्शन पुजन किया उसके उपरांत शिवालय पहुच कर बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन कियाl फिर गांव के भाई बंधुओ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होकर गांव के युवाओं को अग्निवीर के रूप में भर्ती होकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित कियाl

देव बन्धु महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में गांव के अपने भाई चाचा दादा तथा भतीजों से मिलकर गले लगाये और भावुक होकर गांव से विदा लिये गांव के सभी लोगों ने जोश के साथ अपने धरती के लाल को विदा किया और फिर गांव आने का निमंत्रण दिया इस अवसर पर प्रबंधक देव बन्धु महाविद्यालय पं. गंगेश्वर नाथ तिवारी, अजय कुमार तिवारी, अमीर लाल तिवारी, राज तिवारी, सिंधु तिवारी, राहुल राजा तिवारी, विनय तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, ईश्वर दयाल तिवारी, ठीकेदार साहब पुगन बन्ना, कन्हैया, राहुल सभी ने मेजर भैया को सम्मानित किया और गांव में साथ साथ घुमकर पुराने यादों को तरो ताजा किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments