
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) l नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की जयंती को जनपद के चयनित ग्राम इंदनापुर विकासखंड तेजवापुर में आयोजित किया गया l कार्यक्रम में सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया l तथा फिट इंडिया की प्रतिज्ञा युवाओं को दिलाया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सजल श्रीवास्तव प्रबंधक श्री साईबाबा जूनियर हाई स्कूल केशवापुर ने हॉकी के जादूगर मेजर साहब के जीवन परिचय व खेल जगत में ध्यानचंद के खेल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी l कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पंकज साहू ग्राम प्रधान बिराहीमडीहा शिक्षक संदीप यादव,नीतीश यादव, लवकुश यादव ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दी l राष्ट्रीय खेल दिवस अंतर्गत दौड़ 100 मीटर बालिका 200 मीटर बालक व कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग का कराया गया l दौड़ प्रतियोगिता में विजेता 100 मीटर प्रथम दीपांशु शर्मा,द्वितीय अंशु मौर्य,तृतीय साक्षी मिश्रा बालक वर्ग में 200 मीटर करण यादव प्रथम लक्ष्य श्रीवास्तव द्वितीय और विकास आर्य तृतीय रहे l कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता प्रथम टीम पुरवियन पुरवा व उपविजेता टीम इंदनापुर को मेडल पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया l केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्वेक्षक इन्द्रसेन चौधरी ने सभी प्रतिभागी युवाओं को राष्ट्रीय खेल दिवस के उद्देश्य व महत्व के बारे में जानकारी दी l कार्यक्रम का संचालन रवि शंकर तिवारी व संतोष कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा किया गया l
More Stories
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा