Monday, October 27, 2025
Homeनई दिल्लीलॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा झटका: CBI ने अमेरिका से गैंगस्टर लखविंदर...

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा झटका: CBI ने अमेरिका से गैंगस्टर लखविंदर कुमार को भारत लाकर किया गिरफ्तार

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को एक और बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े फरार अपराधी लखविंदर कुमार को अमेरिका से भारत वापस लाने में सफलता पाई है।

लखविंदर कुमार पर फायरिंग, रंगदारी, धमकाने, गैरकानूनी हथियार रखने और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर आरोप हैं। हरियाणा पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश में थी और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

CBI ने बताया कि इंटरपोल के जरिए लखविंदर कुमार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस 26 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया था। यह नोटिस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी किया जाता है ताकि फरार अपराधियों को पकड़ने में सभी देशों की पुलिस को सहायता मिल सके।

अमेरिकी एजेंसियों के सहयोग से लखविंदर कुमार को 25 अक्टूबर 2025 को भारत डिपोर्ट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर हरियाणा पुलिस की टीम ने उसे हिरासत में लिया और अब उसे हरियाणा ले जाया जाएगा, जहां दर्ज मामलों में उससे पूछताछ की जाएगी।

CBI के मुताबिक, भारत इंटरपोल नेटवर्क के जरिए अब तक 130 से अधिक फरार अपराधियों को विदेशों से वापस लाने में सफल रहा है। यह कार्रवाई लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क पर एक बड़ा झटका मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments