
कई जिलों और विभागों में तैनात हुए नए अधिकारी
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। शासन ने सोमवार को एक अहम प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में जिलों के मुख्य विकास अधिकारी से लेकर आयोग व निदेशालय स्तर तक के पदों पर नई तैनातियां की गई हैं।
जारी सूची के अनुसार फर्रूखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा को अपर निदेशक, सूचना विभाग बनाया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज में उप सचिव पद पर तैनात विनोद कुमार गौड़ को फर्रूखाबाद का नया मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह प्रतीक्षारत डॉ. अलका वर्मा को निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है।
बहराइच में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) के रूप में तैनात गौरव रंजन श्रीवास्तव को उप सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज बनाया गया है, वहीं लखनऊ के अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) अमित कुमार (द्वितीय) अब बहराइच के अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) होंगे।
औरैया के अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) महेन्द्र पाल सिंह को लखनऊ नगर पूर्वी का एडीएम नियुक्त किया गया है।
अविनाश चन्द्र मोर्य, जो वर्तमान में उप निदेशक, मण्डलीय परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ हैं, उन्हें अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), औरैया बनाया गया है।
मुरादाबाद के उपजिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह को उप निदेशक, मण्डलीय परिषद, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
श्रीमती गरिमा स्वरूप, जो संयुक्त निदेशक, बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय, लखनऊ के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अब विशेष कार्याधिकारी, कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ बनाया गया है।
इसके साथ ही उन्हें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन में उप सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
शासन स्तर पर इन तबादलों को प्रशासनिक जरूरत और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।