देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गौरीबाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संगठित अपराध के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री हरीराम यादव के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना गौरीबाजार पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 18/2026, धारा 3(1), 2(बी)(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के तहत नामजद अभियुक्त मधुबन यादव, प्रदीप यादव एवं संदीप यादव उर्फ कृष्णमोहन यादव उर्फ साका को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन गौरीबाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार यह गिरोह राज्यमार्ग पर राहगीरों को निशाना बनाकर अवैध असलहों के बल पर मारपीट, धमकी और लूट जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देता था।
दिनांक 14 जनवरी 2026 को गिरोह के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।
