Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेअवैध निर्माण पर एल विभाग महानगर पालिका की बड़ी कार्यवाही

अवैध निर्माण पर एल विभाग महानगर पालिका की बड़ी कार्यवाही

प्रभाग-157 इलाके में चला मनपा का बुलडोजर

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l कुर्ला एल विभाग प्रभाग -157 मन्नूभाई चाल पवई के क्षेत्र मे अवैध निर्माण पर मनपा एल विभाग की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि मनपा एल विभाग ईमारत व कारखाने विभाग के कार्यकारी अभियंता नितीन कांबले के नेतृत्व मे, सहायक अभियंता सागर कर्पे दुय्ययम, अभियंता सचिन सर्वोदय ,व कनिष्ठ अभियंता दिलीप जाधव के टीम की ओर से पवई के क्षेत्र में एक अवैध नवनिर्माण पर कार्यवाही करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान किसी विरोध का सामना तो नहीं करना पड़ा, लेकिन मनपा की टीम ने काफी लंबे समय बाद कार्यवाही की। स्थानिको मे चर्चा यह हो रही कि लगभग कई दिन से मनपा अधिकारियो को पोलीस बंदोबस्त नही मिल पा रहा था, जिससे कारवाई करने मे देरी हो रही थी। बुधवार को पोलीस बंदोबस्त मिलने के बाद एल विभाग मनपा ईमारत व कारखाने विभाग में जोश दिखाते हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है, जो की काबिले तारीफ है। ईमारत व कारखाने विभाग को ऐसा ही अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, क्योकी मनपा एल विभाग के 16 प्रभागो के अन्य हिस्सों में अनेको जगहो पर अवैध नवनिर्माण धडल्ले से शुरू है और कर लिया गया है, जिस पर बुलडोजर चलना अतिआवश्यक है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments