महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारत–नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 18 किलोग्राम चरस की खेप बरामद की है। इस दौरान गाजीपुर निवासी तस्कर हेमंत सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 4 बजे गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर संपतिंहा पुलिस चौकी के सामने संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में लगे सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर रखी गई 38 पैकेट चरस बरामद हुई, जिसका कुल वजन 18 किलोग्राम निकला।
मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में नौतनवां थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव और एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे अभियान की निगरानी की। संपतिंहा चौकी प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पहले से ही घेराबंदी कर ली गई थी, जिससे तस्कर को भागने का मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़ें – अंक ज्योतिष से खुलेंगे सफलता और सावधानी के राज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करी से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चरस कहां से लाई गई थी और इसकी सप्लाई किस स्थान पर की जानी थी।
सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण मामले में अंतर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय तस्करी के एंगल से भी जांच तेज कर दी गई है। पुलिस और एसएसबी अधिकारियों ने इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि भविष्य में भी ऐसे संयुक्त अभियान और सख्ती से जारी रहेंगे।
