Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया में बड़ी कार्रवाई 180 लीटर अवैध देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

देवरिया में बड़ी कार्रवाई 180 लीटर अवैध देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन प्रहार” के तहत थाना श्रीरामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 180 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके से एक दोपहिया मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल शराब की तस्करी में किया जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री अंशुमान श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष श्रीरामपुर डॉ. महेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्यवाही की गई।थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा देर रात संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कराई जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बनकटा जगदीश पेट्रोल पंप के पास से एक मोटरसाइकिल द्वारा अवैध देशी शराब बिहार ले जाई जा रही है।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल संख्या BR 29AB 7050 को रोककर जांच की।तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल पर लदे तीन प्लास्टिक के बोरे बरामद किए गए, जिनमें कुल 20 पेटी अवैध देशी शराब (ब्रांड – बन्टी बब्ली टेट्रा पैक) पाई गई। प्रत्येक पेटी में 45 पाउच थे और प्रत्येक पाउच की मात्रा 200 एमएल थी। इस प्रकार कुल 180 लीटर देशी शराब बरामद की गई।मौके से गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान निलेश सिंह उर्फ विधि सिंह, पुत्र कन्हैया सिंह, निवासी पिपरी, थाना कसया, जनपद कुशीनगर के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ें – खाद न मिलने से किसानों का फूटा गुस्सा, महराजगंज चौक पर सड़क जाम

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना श्रीरामपुर में मु0अ0सं0 – 220/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।अनुमानित कीमत बरामद की गई देशी शराब की कीमत लगभग 50 हजार रुपये और मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार रुपये आँकी गई है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम, उप निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल हरिकेश गुप्ता, हेड कांस्टेबल कैलाश पटेल पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनपद में अवैध शराब, नशा तस्करी और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा।

ये भी पढ़ें – खाद्य सुरक्षा विभाग ने की भारी मात्रा में मिलावटी पनीर और मक्खन बरामद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments