Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसलेमपुर सब्जी मंडी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सड़क से हटाया गया...

सलेमपुर सब्जी मंडी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सड़क से हटाया गया अतिक्रमण — एसडीएम बोलीं, “अब नहीं चलेगी अव्यवस्था!”

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर नगर की सब्जी मंडी में बुधवार शाम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क पर किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह से हटवा दिया। यह कार्रवाई स्थानीय व्यापारियों द्वारा दी गई शिकायत के बाद की गई, जिसमें मंडी में फैली अव्यवस्था और जाम की समस्या का उल्लेख किया गया था।

उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए ठेले और दुकानें तत्काल हटवा दी गईं। एसडीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा,

“सड़क जनता की सुविधा के लिए है, व्यापार के लिए नहीं। यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।”

ये भी पढ़ें – सीडीओ की अध्यक्षता में ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह जी बी सी 5.0 के आयोजन के संबंध में बैठक हुई संपन्न

वहीं, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ बाजार का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया। इस कार्रवाई से सब्जी मंडी में लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से लोगों को राहत मिली।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम लंबे समय से आवश्यक था। अब लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन की सख्ती से बाजार में व्यवस्था और स्वच्छता बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें – “पोषण भी – पढ़ाई भी” कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments