Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedसोनौली बॉर्डर पर पुलिस–एसएसबी की बड़ी कार्रवाई

सोनौली बॉर्डर पर पुलिस–एसएसबी की बड़ी कार्रवाई

27.52 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनौली थाना पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 27.52 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवां के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सोनौली महेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
30 दिसंबर 2025 की रात्रि थाना सोनौली क्षेत्र में बॉर्डर चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक अभिषेक जायसवाल अपनी टीम एवं एसएसबी डंडा हेड बीओपी के जवानों के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 27.52 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोनौली में मु.अ.सं. 127/2025, धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बरामद मादक पदार्थ एवं गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद महाराजगंज न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
रजनीश कुमार निषाद पुत्र निधी लाल केवट, निवासी कंचनपुर सूर्यपुरा, वार्ड नं. 06, गैंडहवा, जिला रुपनदेही नेपाल, उम्र 29 वर्ष, मोहित केवट पुत्र जोखन प्रसाद केवट, निवासी गुलरिया सूर्यपुरा, वार्ड नं. 06, गैंडहवा, जिला रुपनदेही नेपाल, उम्र लगभग 21 वर्ष,
खुबलाल केवट पुत्र डेंबा केवट, निवासी गुलरिया सूर्यपुरा, वार्ड नं. 06, गैंडहवा, जिला रुपन देही (नेपाल), उम्र लगभग 21 वर्ष।
पुलिस व एसएसबी टीम उपनिरीक्षक अभिषेक जायसवाल, कांस्टेबल गुलशन यादव, कांस्टेबल अवनीश यादव, निरीक्षक सामान्य राजीव कुमार, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य आरक्षी विदेश रजक, आरक्षी नवीन कुमार एवं आरक्षी रमेश चन्द यादव शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से सीमावर्ती क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments