पुणे (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने आतंकी गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे से संदिग्ध आतंकी जुबेर हंगरकर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 27 अक्टूबर को की गई और आरोपी पर गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम – UAPA, 1967 के तहत केस दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, जुबेर हंगरकर की गिरफ्तारी 9 अक्टूबर 2025 को पुणे के कोंडवा इलाके में हुई एटीएस की बड़ी छापेमारी से जुड़े मामले में हुई है। उस दौरान एटीएस ने कई ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संदिग्ध दस्तावेज और कट्टरपंथी साहित्य बरामद किया गया था।
छापेमारी से मिले अहम सुराग
एटीएस अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान बरामद डिजिटल सबूतों और दस्तावेजों से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनसे जुबेर हंगरकर की भूमिका सामने आई। जांच में उसके संपर्क संदिग्ध पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में जुटी एटीएस टीम
एटीएस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी आतंकी संगठन से जुड़ा है या नहीं। अधिकारियों को शक है कि हंगरकर के अंतरराष्ट्रीय या देश के अंदर किसी कट्टरपंथी नेटवर्क से संबंध हो सकते हैं।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
इस गिरफ्तारी के बाद पुणे समेत पूरे महाराष्ट्र में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। एटीएस की यह कार्रवाई राज्य में आतंकी साजिशों को शुरुआती स्तर पर ही नाकाम करने की दिशा में बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
अंक राशिफल 21 दिसंबर 2025: आज किस मूलांक की चमकेगी किस्मत? जानें करियर, धन, शिक्षा,…
महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। तिलक एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पुरैना खंडी चौरा में आयोजित वार्षिक…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 से…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर बघौली ब्लॉक क्षेत्र…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में 10 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के…