Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबांदा में बड़ा हादसा: छोटे भाई ने मुंह में रखा पटाखा, बड़े...

बांदा में बड़ा हादसा: छोटे भाई ने मुंह में रखा पटाखा, बड़े भाई ने लगाई आग, धमाके से उड़ गया जबड़ा – 7 साल के मासूम की मौत

बांदा (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ोखर खुर्द गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो सगे भाइयों ने मिस हुआ पटाखा उठाकर उससे खेलना शुरू कर दिया। खेल-खेल में यह हादसा इतना बड़ा हो गया कि 7 साल के मासूम की मौत हो गई और 10 साल का बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

बुधवार शाम रामबाबू के दोनों बेटे आकाश (7) और सूरज (10) घर के बाहर खेल रहे थे।

विसर्जन में छूटा हुआ पटाखा वे घर ले आए।

छोटे भाई आकाश ने पटाखा मुंह में डाल लिया, जबकि बड़े भाई सूरज ने उसमें आग लगा दी।

आग लगते ही पटाखा जोरदार धमाके के साथ फट गया और आकाश का जबड़ा उड़ गया।

बड़ा भाई सूरज भी धमाके में झुलसकर घायल हो गया।

इलाज के दौरान मासूम की मौत

धमाके के तुरंत बाद पड़ोसियों ने घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान आकाश ने दम तोड़ दिया, जबकि सूरज का इलाज जारी है।

परिवार और पुलिस का बयान

हादसे के समय माता-पिता घर पर नहीं थे। पिता रामबाबू और उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गए हुए थे।

चाचा दुलीचंद्र ने बताया कि बच्चे प्रतिमा विसर्जन के दौरान छूटा हुआ पटाखा उठाकर लाए थे।

अतर्रा चुंगी चौकी प्रभारी मनीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की और लोगों से अपील की कि बच्चों को पटाखों से खेलने न दें।

पटाखों से सतर्क रहने की अपील

यह घटना एक बार फिर पटाखों से खेलने के खतरों को उजागर करती है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि बच्चों को पटाखों से दूर रखें और किसी भी तरह का मिस हुआ पटाखा घर न लाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments