Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजाति प्रमाणपत्रों के सत्यापन में पारदर्शिता बरतें : दिव्या मित्तल

जाति प्रमाणपत्रों के सत्यापन में पारदर्शिता बरतें : दिव्या मित्तल

जनपद स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय जाति प्रमाणपत्र संवीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जाति प्रमाणपत्रों के सत्यापन कार्य में पूरी गंभीरता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता पात्र व्यक्तियों को ही जाति प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अपात्र व्यक्तियों द्वारा किसी भी प्रकार से अनुचित लाभ उठाए जाने की संभावना बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। इस दिशा में किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाए और हर स्तर पर पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया निष्पक्ष और विश्वसनीय होनी चाहिए ताकि समाज में विश्वास और न्याय की भावना कायम रह सके।

डीएम दिव्या मित्तल ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सत्यापन कार्य में किसी भी अधिकारी की ओर से शिथिलता या लापरवाही पाई जाती है, तो उसकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि प्रत्येक प्रकरण की जांच में तथ्यात्मक साक्ष्यों और नियमों का पालन करते हुए निर्णय लिया जाए।

बैठक में समिति के नामित अधिकारीगण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने अपने-अपने स्तर से प्रकरणों की स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments