Maine Plane Crash: अमेरिका के मेन (Maine) राज्य से एक बड़ी विमान दुर्घटना की खबर सामने आई है। बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात टेकऑफ के दौरान एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Federal Aviation Administration (FAA) के अनुसार, Bombardier Challenger 600 विमान रविवार रात करीब 7:45 बजे उड़ान भरते समय क्रैश हुआ।
विमान में सवार थे आठ लोग
FAA की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, इस Bombardier Challenger 600 विमान में कुल आठ लोग सवार थे। फिलहाल हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही FAA और National Transportation Safety Board (NTSB) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
टेकऑफ के दौरान हुआ हादसा
यह हादसा उस समय हुआ जब विमान बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था। टेकऑफ के दौरान विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा एजेंसियों और आपातकालीन सेवाओं को तुरंत मौके पर भेजा गया।
खराब मौसम को माना जा रहा संभावित वजह
हादसे के पीछे खराब मौसम को एक संभावित कारण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार को पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका में भीषण शीतकालीन तूफान सक्रिय था। इसी तूफान के चलते देशभर में हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं।
हालांकि, FAA ने अभी तक किसी भी कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना की असली वजह सामने आने की बात कही है।
ये भी पढ़ें – US-Iran Tensions: इंडिगो ने कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं
FAA और NTSB कर रहे संयुक्त जांच
FAA ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि Bombardier Challenger 600 विमान मेन के बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
FAA और NTSB इस हादसे की संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं। जांच एजेंसियां विमान के तकनीकी पहलुओं, मौसम की स्थिति और उड़ान से जुड़े अन्य कारकों का गहराई से विश्लेषण कर रही हैं।
आपातकालीन दल तुरंत मौके पर पहुंचे
The New York Times की रिपोर्ट के अनुसार, बैंगोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रवक्ता एमी थिबोडो ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद आपातकालीन दल मौके पर पहुंच गए, जिसके कारण रविवार रात एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
इलाके से दूर रहने की अपील
एमी थिबोडो ने अपने बयान में बताया कि दुर्घटना के बारे में फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की जा सकती। उन्होंने स्थानीय निवासियों को दुर्घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी।
उन्होंने कहा, “हम इस समय कोई अतिरिक्त जानकारी प्रदान करने में असमर्थ हैं।”
शीतकालीन तूफान से बिगड़े हालात
रविवार को पूर्वी अमेरिका में आए भीषण शीतकालीन तूफान ने सामान्य जनजीवन और हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। खराब मौसम के कारण दृश्यता कम हो गई थी और तेज हवाओं व बर्फबारी ने उड़ानों को जोखिम भरा बना दिया था।
इसी वजह से कई एयरलाइंस ने एहतियातन उड़ानें रद्द की थीं।
विमान दुर्घटनाओं पर बढ़ी चिंता
इस हादसे के बाद अमेरिका में विमानन सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, जांच एजेंसियों का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
जांच रिपोर्ट का इंतजार
FAA और NTSB की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि Bombardier Challenger 600 विमान के क्रैश होने की असली वजह क्या थी। फिलहाल सभी की नजरें जांच के नतीजों पर टिकी हैं।
Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/2025/10/action-research.html?m=1
