December 29, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस मैनुअल के साथ खिलवाड़ मईल सिपाही

भागलपुर /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) अवैध वसूली और छात्र की पिटाई के आरोपों में सीओ बरहज द्वारा क्लीनचिट मिलने के बाद कमर के पीछे नंगी पिस्टल लगाकर लार रोड बाजार में घूम रहा मईल थाना का सिपाही पुलिस मैनुअल की धज्जियां उड़ाते हुए एक बार फिर चर्चाओं की सुर्खियों में है।
मईल थाना के यह सिपाही वर्दी पहनकर बेल्ट में कमर के पीछे नंगी पिस्टल लगा कर घूम रहे हैं। पुलिस मैनुअल के अनुसार किसी सिपाही को पिस्टल नहीं दिया जाता है। यदि सिपाही किसी अधिकारी का हमराह है, उसे भी कमर के पीछे नंगी पिस्टल लगाकर घूमने की इजाजत नहीं है। पुलिस मैनुअल के अनुसार कोई सिपाही यदि थानाध्यक्ष या किसी पुलिस अधिकारी का हमराह है,वह होलेस्टर में रिवाल्वर रख कर कमर के बगल में लगा सकता है। कोई पुलिस अधिकारी वर्दी के बेल्ट में कमर के पीछे नंगी पिस्टल नहीं लगा सकता यह तो सिपाही हैं, और इस तरह का कृत्य पुलिस मैनुअल के खिलाफ है। सवाल यह है कि मईल थाना के सिपाही को पिस्टल कैसे मिली। वर्दी के बेल्ट में कमर के पीछे नंगी पिस्टल लगाकर पुलिस मैनुअल को ठेंगे पर रख कर बाजार में घूमने वालेे सिपाही की फोटो वायरल हो रही है। सिपाही की तस्वीर पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा और पुलिस महानिरीक्षक जोन गोरखपुर को ट्विट कर दिया गया है। सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय जिम्मेदार अधिकारी चुप क्यों हैं। जनता के बीच चर्चा हो रही है कि अवैध वसूली का वीडियो बनाने वाले कक्षा 11 के छात्र नरियांव गांव निवासी अंकित मौर्या की पिटाई कर मोबाइल और रुपये छीन लेने वाले आरोपी सिपाहियों को क्लीनचिट मिलने के बाद इस मामले में भी सिपाही को क्लीनचिट मिल जाएगा या पुलिस मैनुअल की धज्जियां उड़ाने के खिलाफ कार्रवाई होगी।
अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया राजेश कुमार और क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव से इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश किया गया लेकिन मिटिंग में होने के कारण बात नहीं हो सका।