कैसरगंज लोकसभा में 20 मई को होगा मतदान, कैसरगंज में भाजपा-सपा की सीधी लड़ाई
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । लोकसभा मतदान के बाद कैसरगंज लोकसभा में चुनाव प्रचार तेज हो गया है।कैसरगंज में भाजपा व इंडी गठबंधन के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।भाजपा प्रत्याशी जहां अपनी जीत व पिता की विरासत को संभालने के लिए आश्वस्त नजर आ रहे वहीं इंडी गठबंधन के प्रत्याशी भगत राम मिश्रा पांच वर्ष क्षेत्र से दूर होकर अब पसीना बहा रहे है।इन सबके बीच भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी डोर डोर जनसंपर्क करके भाजपा प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के समर्थन में वोट,सपोर्ट की मांग करते नजर आ रहे है।इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महिला मोर्चा संयोजिका सोनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में फखरपुर मण्डल के बुबकापुर व सिंगाही ग्राम सभा मे महिला जन चौपाल का आयोजन कर पीएम मोदी की उपलब्धियों व कार्यो का बखान किया।महिला मोर्चा संयोजिका सोनी श्रीवास्तव ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है।महिलाओं को खुले में जीवन जीने व आरक्षण इसी सरकार में मिला।उन्होंने कहा हम सबकी जिम्मेदारी है पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजना है।उन्होंने कहा आगामी 20 मई को जाति, धर्म,पंथ,समुदाय से ऊपर उठकर हम सबको मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता करनी है।सिंगाही ग्राम में कार्यक्रम संयोजक जिला मीडिया सह प्रभारी सचिन श्रीवास्तव रहे।इस दौरान रीता श्रीवास्तव, अनुराधा गुप्ता, रेखा श्रीवास्तव, दीपा आनंद,लक्ष्मी श्रीवास्तव,मंजू निषाद, सुनीता यादव , फूल कुमारी,ठाकुर प्रसाद,विन्देश्वरी प्रसाद,विनोद श्रीवास्तव,अभिनव,शेखर,प्रदीप पांडेय, श्याम जी त्रिपाठी, मोहन पंडित अवस्थी,मानसिंह, शैलेंद्र पांडे, दीपक सिंह, धर्मेन्द्र पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती