Thursday, November 27, 2025
HomeNewsbeatठंड से ठिठुरते बच्चों के चेहरे पर लौटी मुस्कान माही ने भेंट...

ठंड से ठिठुरते बच्चों के चेहरे पर लौटी मुस्कान माही ने भेंट किये गर्म स्वेटर

राँची (राष्ट्र की परम्परा ) सर्द हवाओं के बीच राँची के डोरंडा क्षेत्र में मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) ने बेलदार मोहल्ला, डोरंडा स्थित मदरसा रज़ा-ए-मुस्तफा के 15 बच्चों को गर्म स्वेटर उपहार स्वरूप भेंट किए जिससे बच्चो को राहत मिलेगी।मिली जानकारी के अनुसार माही के वार्षिक अभियान का हिस्सा के तहत , हर साल की तरह इस वर्ष नहीं मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के अवसर पर ठंड से ठिठुरते बच्चो मे गर्म स्वेटर वितरित किया गया। इस अवसर पर माही ने कहा कि यूनिफॉर्म, स्वेटर या जूतों की कमी की वजह से कोई भी गरीब बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे।

इसी अभियान के तहत अब तक सैकड़ों बच्चों तक गर्म कपड़े पहुँचाए जा चुके हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुफ़्ती मोहम्मद वसीम रज़ा रिज़वी, हाफिज मोहम्मद आलम अंसारी,मास्टर मोहम्मद आदिल रज़ा, अंजुमन इस्लामिया राँची के उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद, अंजुमन के कार्यकारिणी मोहम्मद नजीब,मोहम्मद वसीम अकरम, नदीम अख़्तर, हाजी मोहम्मद इमरान रज़ा अंसारीआदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।बच्चों की चमकती आँखें और उनके चेहरों पर आई रौनक ही इस अभियान की सबसे बड़ी कामयाबी है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments