Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेसत्य और अहिंसा के पुजारी थे महात्मा गांधी : बीईओ

सत्य और अहिंसा के पुजारी थे महात्मा गांधी : बीईओ

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)02 अक्टूबर…

पडरौना ब्लॉक के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर रविवार को हर्ष व उल्लास के साथ गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाया गया । खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने ध्वजारोहण किया और बापू के और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए उनके विचारों, व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की।

👉बीईओ ने झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश

रविवार को खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने बीआरसी पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया तथा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया । बीआरसी परिसर में झाड़ू लगाकर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने स्वच्छता का संदेश दिया। उसके बाद बीआरसी परिसर में पौधरोपण कर किया । खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने कहा कि आज समाज को गांधी जी द्वारा दिखाए गए अहिंसा के पथ पर चलने की आवश्यकता है। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों नैतिक मूल्यों को आत्मसात करना हाेगा। देश की आजादी में महात्मा गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।देश ने उन्हें राष्ट्रपिता का दर्जा दिया है,उनका अतुलनीय योगदान अविस्मरणीय है। इस दौरान नोडल शिक्षक संकुल इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, प्रवीण पांडेय, माधव गोविंद राव, केशव शर्मा, अमित सिंह, राहुल यादव, अभिनंदन ,सोनू शर्मा, अमित राय आदि मौजूद रह।

संवाददाता कुशीनगर….

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments