Wednesday, December 24, 2025
Homeमहाराष्ट्रकीचड़ और गंदे पानी में चलने को मजबूर खान कंपाउंड के रहवासी

कीचड़ और गंदे पानी में चलने को मजबूर खान कंपाउंड के रहवासी

न पीने का पानी न चलने का रास्ता आखिर कौन है इसका जिम्मेदार

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
खान कंपाउंड शिल्फटा अंतर्गत रहवासियों की परेशानी पर अब तक किसी का क्यों नहीं फूटा दर्द क्या यह इलाका किसी नेता के मातहत नहीं आता है,
या फिर खान कंपाउंड के रहवासियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी किसी की नहीं है, क्या विधायक राजू पाटिल की जिम्मेदारी नहीं है। अपने स्थाई विधानसभा में आने वाले इस नए बस्ती की जिम्मेदारी
या फिर कारपोरेशन की जिम्मेदारी नहीं है इस इलाके की जहां कारपोरेशन वाले घर टैक्स लगा कर बिल्डर को देते हैं और बिजली विभाग वाले मीटर लगा कर देते हैं तो क्या विधायक रास्ता और पानी का व्यवस्ता नहीं करा सकते है।
एक मीडियाकर्मी के हैसियत से मुझे लगता है कि जब उपरोक्त सारी सुविधा रहवासियों को मुहैय्या नहीं करा सकते थे तो डिपार्टमेंट वालो ने इन्हें बसने ही क्यों दिया। और अब जब बस गए लाइट मीटर लगा लिए और रहने लगे तो इन्हें रास्ते और पीने के पानी का भी सुविधा मुहैय्या करा देना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments