गोंड समाज के लोगों में आक्रोश, जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलें में गोंड विकास संस्था के तत्वावधान में वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती धूमधाम से मनायी गयी।
इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष के.के.निर्भीक के नेतृत्व में कबीर स्थल मगहर से खलीलाबाद शहर का भ्रमण करते शोभायात्रा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर जल्द से जल्द मांगों को पूरा किए जाने की मांग की गई।
गोंड समाज के मुखिया वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती पर गोंड समाज के लोगों ने जिम्मेदारों की वादा खिलाफी से आक्रोश देखने को मिला। गोंड समाज के लोगों ने महान सूफी संत कबीर स्थली से शोभा यात्रा लेकर निकले जो खलीलाबाद शहर में घूमते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर 13 सूत्रीय मांग पत्र देकर अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग की और प्रशासन को समाज के लोगों ने चेतावनी दी यदि उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो वह अब शांत नहीं बैठेंगे बल्कि उग्र आंदोलन करेंगे और इसकी भरपाई प्रशासन को करना पड़ेगा।
गोंड विकास संस्था के द्वारा दिए गए ज्ञापन में यह बताया गया है कि दिनांक 24-02-2023 को सचिव, उत्तर प्रदेश, शासन समाज कल्याण विभाग- 3 लखनऊ द्वारा अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने का आदेश जारी किया गया है। लेकिन उसका पालन नहीं कराया जा रहा जिससे गोंड समाज के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिए गए ज्ञापन के जरिए अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किए जाने, शहर में किसी भी स्थान पर वीरांगना महारानी दुर्गावती की मूर्ति की स्थापना कराई जाने समेत 13 सूत्रीय मांग पत्र देकर मांगों को पूरा किए जाने की मांग की गईl
प्रदेश अध्यक्ष के.के. निर्भीक ने कहा आदेश जारी होने के बावजूद अधिकारी जाती प्रमाण पत्र जारी करने में कोताही बरत रहे हैl हमने प्रशासन को चेतावनी दी है यदि जल्द ही प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया तो समाज उग्र आंदोलन करेगा।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि