10 लाख के आभूषण, नकदी व चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना घुघली क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने एक कुख्यात एवं शातिर अपराधी को चोरी के आभूषण, नकदी तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में थाना घुघली पुलिस, एसओजी एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना घुघली अंतर्गत ग्राम करौता उर्फ नेबुईयां में घर से कीमती आभूषण व नकदी चोरी के मामले में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या464/ 2025 (धारा 305, 331 (4), 317(2) बीएनएस) का त्वरित व पेशेवर विवेचना के बाद सफल अनावरण किया गया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 30 दिसंबर को तड़के ग्राम गोपाला स्थित नहर पुलिया के पास से अभियुक्त उमेश साहनी पुत्र कतवारु साहनी, निवासी ग्राम महुअवा महुवई,थाना श्यामदेउरवा, जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 22,500 रुपये नकद, 82 ग्राम सोना व 600 ग्राम चांदी (अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये) बरामद की गई।
बरामद आभूषणों में हार, कंगन, झुमके, टॉप्स, अंगूठी, नाक की कील, करधनी, पायजेब, पायल व चांदी के सिक्के शामिल हैं। इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाईकिल UP 56- U6964 भी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार घटना 15 नवंबर 2025 की है, जब पीड़िता अपने पिता के इलाज के लिए लखनऊ गई थी। लगभग एक माह बाद घर लौटने पर चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद 22 दिसंबर को अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त उमेश साहनी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर व संत कबीर नगर जनपदों में चोरी, गृहभेदन, हत्या का प्रयास, अपहरण,शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट व गुंडा एक्ट समेत 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो उसके शातिर अपराधी होने की पुष्टि करते हैं।
इस कार्रवाई में थाना घुघली, एसओजी व स्वाट टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने संयुक्त टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध ऐसी प्रभावी कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत होगी।
