Saturday, January 24, 2026
HomeNewsbeatMaharajganj News: गोवध निवारण अधिनियम में वांछित तीन गिरफ्तार, बरगदवां पुलिस–एसओजी–स्वाट का...

Maharajganj News: गोवध निवारण अधिनियम में वांछित तीन गिरफ्तार, बरगदवां पुलिस–एसओजी–स्वाट का संयुक्त अभियान सफल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में महराजगंज पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम से जुड़े मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बरगदवां पुलिस, एसओजी, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

संयुक्त टीम की कार्रवाई में दबोचे गए आरोपी

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में मु0अ0सं0 006/2026, धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।

पुलिस टीम ने 21 जनवरी की शाम और 22 जनवरी की सुबह करीब 6:30 बजे चकरार महाव नाला पुलिया के पास श्मशान घाट, चकरार रोड से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें – यूजीसी एक्ट संशोधन ‘काला कानून’, शिक्षा की स्वतंत्रता पर सीधा हमला : रामइकबाल सिंह

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

• रामनयन यादव (58 वर्ष), निवासी शिवपुरी टोला श्रीनगर, थाना परसा मलिक, जनपद महराजगंज
• सराकत (35 वर्ष), निवासी फटकदौना खास, थाना खड्डा, जनपद कुशीनगर
• जयप्रकाश राम (46 वर्ष), निवासी बैरी स्थान, पश्चिमी चंपारण (बिहार), हाल मुकाम कुशीनगर

न्यायालय भेजने की प्रक्रिया शुरू

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अपराधियों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने स्पष्ट किया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे संयुक्त अभियान भविष्य में भी चलाए जाते रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments