October 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला न्यायाधीश तथा डीएम ने जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला न्यायाधीश नीरज कुमार, जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा जिला कारागार महराजगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जेल निरीक्षण के दौरान जेल के बैरक, मेस व जेल परिसर की साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्यायों को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिया। जेल में निरुद्ध कैदियों किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि या अवांछनीय तत्व न पाये जाये इसके लिए जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समय–समय पर आकस्मिक निरीक्षण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन सुनिश्चित करे कि कोई भी बंदी विधिक सहायता से वंचित न रहने पाए।
निरीक्षण के दौरान जेल में कम 695 बंदी निरुद्ध थे। जिला जज और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जेल परिसर की साफ–सफाई और अन्य व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।
निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक प्राधिकरण मनोज कुमार, सीजेएम मुकेश यादव, जेल अधीक्षक प्रभात सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।