November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

26 अप्रैल से प्रारंभ होगी महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय की स्नातक व स्नतकोत्तर की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। विश्वविद्यालय के कुल सचिव व परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है, बीए, बीएससी, बीकाम भाग एक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह आठ से 11 बजे तक एवं बीए, बीएससी, बीकाम भाग दो चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर दो से शाम पांच बजे तक 26 अप्रैल से 17 मई तक होंगी। इसके साथ ही एमए, एमएससी, एमकाम भाग एक द्वितीय सेमेस्टर तथा वार्षिक प्रणाली में स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के बैक पेपर की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होकर दो पाली में 23 मई तक चलेंगी।