
अयोध्या (राष्ट्र की परम्परा)। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास जिला महिला चिकित्सालय पहुंच कर पीड़िता से मुलाकात कर पीड़िता का हाल-चाल लिया और हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के माध्यम से 51 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की।
महंत राजू दास ने कहा कि “जिला महिला चिकित्सालय में पीड़िता व उसके परिवार से मिलकर कुशल क्षेम जाना और हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के माध्यम से 51 हजार की सहयोग राशि प्रदान की। मैं सदैव पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ा हूं। अयोध्या जैसी पावन धरती पर ऐसे जघन्य कृत्य करने वाले अपराधी को फांसी की सजा हो यही सरकार से मांग है।”
