December 26, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महामना मालवीय जयंती समारोह भव्यतापूर्ण के साथ मनाया गया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । महामना मालवीय मिशन अवध के तत्वावधान ने गायत्री चेतना केन्द्र (डिगीहा) परिसर में महामना मालवीय जयंती समारोह भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित समारोह में संगठन पदाधिकारियों के अलावा अधिवक्ता , समाजसेवी , शिक्षक , व्यवसायी एवं सनातनधर्मी उपस्थित रहे।मालवीय मिशन की ओर से आयोजित जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने महामना को आधुनिक भारत का निर्माता बताया और महामना द्वारा निर्मित काशी हिन्दू विश्विद्यालय को विश्व का कालजयी शैक्षणिक संस्थान बताया।जिलाध्यक्ष डॉ अशोक पाण्डेय गुलशन ने महामना को उत्कृष्ट कानूनविद , विधिवेत्ता एवं शिक्षाविद बताते हुए उपस्थित लोगों से महामना के पदचिन्हों पर चलकर भारत के नवनिर्माण में अपना प्रभावी योगदान देने की बात कही।सविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी ने महामना को विश्व का महानतम व्यक्तित्व बताते हुए राष्ट्रीय नवनिर्माण में उनके किये गए कार्यों को रेखांकित किया और महामना को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए उनके बताए गए पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया।आयोजित कार्यक्रम का संचालन मिशन महामंत्री मनीष गौड़ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद पुण्डरीक पाण्डेय ने किया।अध्यक्षता संघ विचारक अर्जुन कुमार दिलीप जी ने किया,आयोजित परिचर्चा में प्रमुख रूप से गायत्री परिजन पंडित जगदीश मिश्र , दुर्गेश मिश्र , आर वर्मा , समाजसेवी मुकुंद शुक्ल शेरा,प्रवक्ता डॉ पंकज श्रीवास्तव , गांधी विचार प्रवाहक रमेश मिश्र , मालवीय स्मृति भवन कार्यकर्ता मनीष सिंह , आदि लोग शामिल रहे।समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने महामना के विचारों पर चलकर भारत की एकता व अखण्डता के लिए हर संभव प्रभावी कार्य करने का सामूहिक संकल्प भी लिया।