Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedचैत्र नवरात्र के साथ महायज्ञ शुरु

चैत्र नवरात्र के साथ महायज्ञ शुरु

501 कन्याओं व महिलाओं ने माथे पर लिया कलश,भक्तिमय हुआ कस्बा

रात्रिकालीन कलाकारों द्वारा होगा रासलीला का मंचन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र के पावन अवसर तथा विश्व शांति जन कल्याण की कामना को लेकर ठूठीबारी कस्बे के राधा कुमारी इंटर कालेज के परिसर में स्थित प्राचीन काली मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ शारदीय नवरात्र के पहले दिन से शुरु हुआ। आकर्षक झांकी और गाजे-बाजे के साथ यज्ञस्थल से भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई।
रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे यज्ञाचार्य दिनेश द्विवेदी के मंत्रोच्चारण के साथ भव्य कलश यात्रा आकर्षक झांकी व देवी देवताओं के जयघोष और गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। इसमें 501 कन्याएं व महिलाएं पीताम्बर वस्त्र धारण कर माथे पर कलश लेकर जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल शांति नगर से मुख्य रोड टैक्सी स्टैंड तिराहा से बाईपास सड़क व दुर्गा मंदिर होते हुए वापस यज्ञ स्थल मे लाया गया। जहां वैदिक मंत्रों के साथ कलश की स्थापना की गई। यात्रा में शामिल भक्तों के जयकारे से कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया। वही सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के जवान कस्बे में जगह जगह तैनात रहे।
समिति के संरक्षक राजेश सिंह ने बताया कि विगत छः वर्षो की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञ 30 मार्च से शुरु होकर 6 अप्रैल को तुला दान व दीपदान और 07 को समापन व 08 अप्रैल को विशाल भंडारा होना है। रात्रि में आदर्श रासलीला संस्थान वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन भी होगा।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष अरुण निगम, मंत्री शिव शंकर कसौधन, डॉ सुरेश विश्वास, अमर निगम,विशाल रौनियार, अजय जायसवाल, चंद्रशेखर निगम, प्रमोद निगम, भवन निगम, सोनू कसौधन, अमर निगम, विजय कसौधन, विप्लव मद्धेशिया, सुरेंद्र निगम, ग्राम प्रधान अजीत कुमार, मनोज गौंड़ सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments