
सुबह 9:30 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा) दिनांक,13 जनवरी 2025 को प्रयागराज के पावन संगम तट पर महाकुंभ 2025 का प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा सोमवार के दिन सूर्य की किरणें फूटने से पहले ब्रम्ह मुहूर्त में शुरू हो गया। सुबह 9:30 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
आधी रात से ही श्रद्धालु मेला क्षेत्र में विभिन्न रास्तों से प्रवेश करने लगे और संगम पर भीड़ बढ़ने लगी थी। हर-हर गंगे और जय गंगा मैया के उदघोष के बीच स्नान शुरू हुआ तो सुबह का उजाला होते होते संगम तट स्नानार्थियों से पट गया। संगम क्षेत्र में सोमवार से ही माह भर का कल्पवास भी प्रारंभ हो गया ।
विश्व हिंदू महासंघ उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने पौष पूर्णिमा की सभी को बधाई दी है।
More Stories
बलिया में जल संकट गहराया, सिकंदरपुर बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
देर रात अचानक टूटा तार को कर्मियों ने जोड़,हादसा टला
जनपद देवरिया में चला मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 603 व्यक्तियों व 364 वाहनों की हुई चेकिंग