देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जिला कारागार अधीक्षक बी एन मिश्र ने बताया है कि बृहस्पतिवार को जिला कारागार देवरिया में गीता प्रेस गोरखपुर से प्राप्त “कल्याण”की पत्रिकाएं 100 बंदियों को वितरित की गई।इन पत्रिकाओं में धर्म एवम् अध्यात्म का विसद विश्लेषण है। इनका अध्ययन कर बंदीगण अपने में सुधार की भावना ला सकेंगे।
बंदियों को वितरित की गई पत्रिकाएं
RELATED ARTICLES
