Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमधुसूदन बने बीएसएस परशुराम सेना के जिला सचिव जबकि अमित कुमार जिला...

मधुसूदन बने बीएसएस परशुराम सेना के जिला सचिव जबकि अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)l बीएसएस परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. श्रीनाथ पाण्डेय एवं प्रदेश अध्यक्ष पं. अजीत कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में, संगठन विस्तार के क्रम में मऊ जनपद से मधुसूदन तिवारी पुत्र स्व. कमलेश तिवारी, ग्राम लाडनपुर, कोपागंज को जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया।
जबकि अमित कुमार पाण्डेय, पुत्र अजय कुमार पाण्डेय, ग्राम डुमरांव, तहसील सदर को जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष पं. अजीत कुमार पाण्डेय ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि दोनों पदाधिकारियों से अपेक्षा है कि वे ब्राह्मण समाज की एकजुटता एवं संगठन की मजबूती के लिए पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बी.एस.एस. परशुराम सेना का उद्देश्य एक चरित्रवान, संस्कारित एवं संघीय विचारधारा से प्रेरित समाज का निर्माण करना है।
नियुक्ति के बाद दोनों पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे ब्राह्मण समाज के उत्थान, बहन-बेटियों के सम्मान और समाज की एकता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments