December 5, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अंतर्राष्ट्रीय इंडिया ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में माधव वर्मा को मिला कांस्य पदक

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय पांचवी अंतरराष्ट्रीय इंडिया ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया के बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र माधव वर्मा ने कांस्य पदक जीतकर जिले एवं महाविद्यालय का मान बढ़ाया है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक मिश्रा ने माधव को माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दी तथा प्राचार्य डॉ अर्जुन मिश्रा ने माधव के इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गौरव की बात बताया तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मंतोष मौर्य ने माधव के इस प्रदर्शन को अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताते हुए अन्य खेलो में भी बेहतर प्रदर्शन करने हेतु समस्त सुविधाओं को उपलब्ध कराने के प्रयास आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रो.वाचस्पति द्विवेदी, प्रो.अशोक सिंह, प्रो. शैलेंद्र राव,डॉ. भूपेश मणि त्रिपाठी, डॉ. विवेक मिश्रा डॉ.चंद्रेश बारी डॉ पुनीत सिंह डॉ राजकुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।